Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा में ब्लू टूथ के साथ गिरफ्तार महिला परीक्षार्थी को जेल भेजा

जालोर. शिक्षक भर्ती द्वितीय ग्रेड परीक्षा से पूर्व ही जांच के दौरान ब्लू टूथ के साथ पकड़ी गई महिला परीक्षार्थी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

थानाधिकारी माणकराम बिश्नोईने बताया कि परीक्षा केंद्र पर जांच के दौरान पुलिस ने रानीवाड़ा क्षेत्र के करवाड़ा निवासी सविता बिश्नोई को पकड़ा था।उसके कान में ब्लू टूथ व कांख में मोबाइल नुमा उपकरण मिला। परीक्षा में नकल का संदेह होने से उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाया गया।प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने बताया कि आठ लाख रुपए में नकल के लिए उसने कोई डील की थी। इन उपकरणों के जरिए उसे परीक्षा के दौरान सवाल हल करने में मदद मिलनी थी। उससे ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। गुरुवार को महिला परीक्षार्थी को न्यायालय में पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
नहीं कर पाई खुलासा
उधर, आरोपित से पुलिस ज्यादा जानकारी नहीं जुटा पाई।ऐसे में गिरोह के बारे में भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी।परीक्षार्थी को कहां से नकल करवानी थी और इस तरह के कितने लोग इस मामले में जुड़े हुए थे यह अनसुलझा ही है।इस महिला की तरह और भी परीक्षार्थी इस तरह के उपकरणों से लैस हो सकते थे, लेकिन गिरोह तक पहुंचे बगैर इसका खुलासा नहीं हो पाया।परीक्षा के दौरान ब्लू टूथ पर सवालों के उत्तर मुहैया कराने वाले एक्सपर्ट एवं गिरोह का केंद्र तक पकड़ में नहीं आया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography