Important Posts

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज: शिक्षकों को ट्रेनिंग देगी बीटीयू

बीकानेर | राज्य के सभी अभियांत्रिकी महाविद्यालयों के शिक्षकों को पांच दिवसीय विशेष ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) और भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के बीच इस संबंध में पांच साल के लिए एक एमओयू किया गया है। विवि के अकादमिक समन्वयक डॉ. यदुनाथ सिंह ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य विवि और एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित अन्य महाविद्यालयों के संकाय सदस्यों के लिए कुछ विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करना है। पांच दिवसीय आवासीय ट्रेनिंग में कम से कम 40 संकाय सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। एक प्रशिक्षण सत्र पर औसत 3 लाख रुपए का खर्च आएगा, जिसमें 1.50 लाख का व्यय एआईसीटीई द्वारा दिया जाएगा। एक बजट सत्र में तकनीकी शिक्षा पर आधारित कम से कम दस प्रशिक्षण सत्र होंगे।

प्रतिभागी को देनी होगी परीक्षा: अभ्यास सत्र पूरा करने के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को प्रशिक्षण सत्र के अंत में एक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में एक प्रश्नपत्र और परीक्षा कॉपी प्रतिभागी को देकर परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सफल होने वाले प्रतिभागी का ही अभ्यास सत्र पूर्ण माना जाएगा। वहीं अभ्यास सत्र के बाद प्रश्नपत्र, परीक्षा कॉपी और अंक सूची एआईसीटीई को भेजी जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography