भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेश तंवर के नेतृत्व
में तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती को निरंतर जारी
रखे जाने की मांग की है।
युवा मोर्चा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया
कि राजस्थान भाजपा सरकार द्वारा हाल ही में 26 हजार शिक्षकों की भर्ती
निकाली गई थी। मगर कांग्रेस पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का बहाना
बनाकर निर्वाचन आयोग राजस्थान के समक्ष याचिका लगाकर आचार संहिता का
उल्लंघन मानते हुए भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाए जाने का आवेदन किया गया है,
जो निश्चित रूप से शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए कुठाराघात हैं।
कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है और आचार संहिता का बहाना बनाकर
बेरोजगारों के साथ कुठाराघात कर रही हैं।
निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि नियमानुसार भर्ती प्रक्रिया चालू
रखी जाए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, युवा मोर्चा के तुषार
ओझा, दीपक, महिपाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।