नागौर| श्रेणी तृतीय शिक्षक भर्ती-2018 के लेवल प्रथम में चयनितों को शीघ्र
नियुक्ति और दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त सीटों पर द्वितीय वरीयता सूची
जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का संघर्ष बीकानेर निदेशालय पर
19वें दिन जारी है। नागौर से 15 सहित प्रदेशभर से बीकानेर पहुंचे सैकड़ों
चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को 19वें दिन मुर्गा बन अनोखा प्रदर्शन
किया।
अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार और अधिकारियों की नींद खोलने के लिए यह
प्रदर्शन किया गया है। अनशन पर बैठे सुरपालिया के मनोज खीचड़ ने बताया कि
पिछले 19 दिनों से अभ्यर्थी दो सूत्री मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे
है। मगर सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। राजस्थान
बेरोजगार एकीकृत महासंघ प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने सरकार पर हठधर्मिता का
आरोप लगाया।