Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को वेतन नियमित स्थायीकरण का तोहफा

उदयपुर| वर्ष 2012 और 2013 ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में संशोधित परिणाम के बाद कटऑफ से चयनित शिक्षकों को काेर्ट के आदेश के बाद दिवाली से पहले वेतन नियमितिकरण और स्थायीकरण का तोहफा मिला है।


2017 में नियुक्ति पाने वाले जिले के करीब 50 शिक्षकों को नियमित करने के प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए। अब हर शिक्षकों को अपने प्रोबेशन में मिलने वाले प्रतिमाह 23 हजार रुपए की जगह अब हर माह 43 हजार रुपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा प्रत्येक शिक्षक को एरियर के रूप में दो लाख रुपए और दीवाली का बोनस भी मिलेगा। इसकी मांग को लेकर शिक्षकों ने कई बार धरने-प्रदर्शन किए थे। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने बताया कि इस आदेश के बाद इन शिक्षकों को पूर्व में वर्ष 2015 में नियुक्त शिक्षकों के समान वरिष्ठता व काल्पनिक लाभ भी मिलेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography