Important Posts

Advertisement

राजस्थान के इन युवाओं ने मजबूरी में एक साथ मुंडवा लिए सिर

सीकर. रीट प्रथम लेवल में नियुक्ति की राह अटकने से बेरोजगारों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। चयनित बेरोजगारों का अनशन शनिवार को भी जारी रहा। शेखावाटी के कई बेरोजगारों ने बीकानेर शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन कर मुण्डन कराया है।
चयनित बेरोजारों ने निदेशक के कक्ष के सामने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं अनशन पर बैठे सीकर के चार अभ्यर्थियों की तबियत खराब हो गई।

वहीं अनशनकारियों को जांच के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। राजस्थान एकीकृत बेरोजगार महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव का कहना है कि नियुक्ति व प्रतीक्षा सूची जारी नहीं करने तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन पर बैठे सीकर के सुभाष यादव, प्रवीण कुमार सहित अन्य की तबियत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरकार नहीं समझ रही पीड़ा:
चार साल में महज एक भर्ती बेरोजगारों का कहना है कि सरकार उनकी पीड़ा को नहीं समझ रही है। बेरोजगार कमलकिशोर ने बताया कि पहले तो रीट परीक्षा के लिए चार वर्ष तक इंतजार करना पड़ा। जैसे-तैसे रीट का परिणाम भी जारी हो गया तो फिर आंसर की का विवाद हो गया। न्यायालय के निर्णय पर परिणाम भी जारी हुआ तो दस्तावेज सत्यापन व स्कूल आवंटन हो गया। लेकिन लगभग दो महीने बाद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पा रहे है।

यह है विवाद
प्रथम लेवल की भर्ती में बोनस अंक व समानीकरण का मुख्य तौर पर विवाद है। प्रथम लेवल की सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है। लेकिन न्यायालय में निर्णय सुरक्षित है। न्यायालय सुरक्षित फैसले को कभी भी सुना सकता है। इधर, विभाग का कहना है कि नियुक्ति पर न्यायालय की रोक होने के कारण चयनित अभ्यर्थियों का पदस्थापन नहीं कराया जाएगा।

गणित-विज्ञान वालों को भी इंतजार
रीट द्वितीय लेवल में सभी विषयों के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। गणित-विज्ञान के अभ्यर्थियों को न्यायालय के निर्णय के अनुसार नियुक्ति नहीं दी जाएगी। गणित-विज्ञान के मामले में सुनवाई तीन अक्टूबर को होगी। खास बात यह है कि गणित-विज्ञान के वर्ष 2016 के चयनित अभ्यर्थियों को भी अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।


हालात खराब, शिक्षक नहीं
चयनित बेरोजगारों के साथ स्कूली विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदेश के कई जिलों के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक नहीं होने के कारण शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आधा सत्र बीतने के बाद भी विद्यार्थियों को शिक्षक नहीं मिले, इस कारण परिणाम भी प्रभावित होगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography