जयपुर| आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2016 के 883 चयनितों
की नियुक्ति आचार संहिता के चलते अटक गई है।
अभ्यर्थी पुष्पेंद्र कुमार का
कहना है कि आरपीएससी की लापरवाही के चलते मामला अटका है। अब उन्हें मजबूरन
निर्वाचन विभाग के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है। अभ्यर्थी मायूस है। उधर,
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के 26 हजार चयनित शिक्षकों की
नियुक्ति के लिए बेरोजगार महासंघ ने चुनाव आयुक्त को ज्ञापन देकर नियुक्ति
की अनुमति देने की मांग की। इन शिक्षकों की नियुक्ति भी आचार संहिता के
चलते अटकी हुई है।