राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती
परीक्षा-2015 के रिशफल परिणाम में चयनित विभिन्न विषयों के 57 अभ्यर्थियों
को काउंसलिंग के जरिए पोस्टिंग दी जाएगी।
हिंदी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित,
चित्रकला, भूगोल, अर्थशास्त्र और संस्कृत विषय के चयनित इन अभ्यर्थियों को
पोस्टिंग के लिए 27 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की गोल्ड
बिल्डिंग में काउंसलिंग होगी। शिक्षा निदेशालय ने चयनितों की सूची जारी कर
दी है। समस्त अभ्यर्थियों को 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे पहचान पत्र के साथ
संबंधित स्थल पर पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। विशेष श्रेणी के
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में प्राथमिकता मिलेगी। इन्हें वरीयता प्रपत्र
भरकर शुक्रवार तक शिक्षा विभाग की ईमेल आईडी so.csection@gmail. com पर
भेजना होगा। संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला ने बताया कि सैकंड
ग्रेड शिक्षक भर्ती-2016 में चयनित विभिन्न विषयों के 118 अभ्यर्थियों के
आवेदन फार्म आयोग से प्राप्त हुए है। जिन्हें मंडल आवंटन के लिए शुक्रवार
को संबंधित अभ्यर्थियों से विकल्प लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चयनित
अभ्यर्थियों को 26 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय पहुंच कर अपना विकल्प देना
होगा। इसके बाद मंडल स्तर पर काउंसलिंग से उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी