बीकानेर. शिक्षक भर्ती-2018 लेवल प्रथम के चयनित
बेरोजगारों को नियुक्ति देने, लेवल प्रथम की द्वितीय वरीयता सूची जारी करने
की मांग को लेकर 14 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान आमरण
अनशन पर बैठे 15 जनों की तबीयत बिगड़ जाने से अस्पताल में भर्ती करवाया गया
है।
जिसमे से 3 अनशनकारियों की तबियत गंभीर होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती
किया गया है। इससे पूर्व शनिवार को अनशन पर बैठे बेरोजगारों की डॉक्टर ने
स्वास्थ्य जांच कर 16 जनों को भर्ती करने की सलाह दी। 8 की तबीयत ज्यादा
बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनशनकारियों ने कहा कि
सरकार द्वारा मांगें नहीं माननते तक धरना, आमरण अनशन जारी रहेगा। इस दौरान
आमरण अनशन पर ५३ बेरोजगार बैठे हुए है।