राजस्थान लोक सेवा आयोग या आरपीएससी ने निम्नलिखित विषयों के लिए वरिष्ठ
शिक्षक ग्रेड II परीक्षा की तारीख जारी की है. इन विषयों में उर्दू,
संस्कृत, विज्ञान, हिंदी, सामान्य ज्ञान, सिंधी, पंजाबी, अंग्रेजी, गणित और
सामाजिक विज्ञान आदि शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र और
परीक्षाओं के अन्य विवरण आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट
rpsc.rajasthan.gov.in मिल सकते हैं.
आरपीएससी ने इससे पहले 8,162 वरिष्ठ शिक्षकों (गैर-टीएसपी) की भर्ती के
लिए अधिसूचना जारी की थी, इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जून, 2018 थी.
आरपीएससी के शेड्यूल के अनुसार परीक्षा इस प्रकार से आयोजित की जाएंगी.
सामान्य ज्ञान (ग्रुप-ए) – 28 अक्टूबर, 2018
गणित एवं सामाजिक विज्ञान – 29 अक्टूबर, 2018
सिंधी, पंजाबी और इंग्लिश – 30 अक्टूबर, 2018
सामान्य ज्ञान (ग्रुप-बी) – 31 अक्टूबर, 2018
विज्ञान और हिंदी – 1 नवंबर
उर्दू और संस्कत – 2 नवंबर