राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के तहत
28, 29 और 31 अक्टूबर को कुचामन के 17 परीक्षा केंद्रों पर कुल 14124
परीक्षार्थी शामिल होंगे।
पहले दिन 28 अक्टूबर को 4816 परीक्षार्थियों की
सामान्य ज्ञान के पेपर की परीक्षा होगी। वहीं दूसरे दिन 29 अक्टूबर को
सामाजिक विज्ञान 4576 और 31 अक्टूबर को सामान्य ज्ञान के पेपर में 4732
परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। शहर में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के लिए राजकीय
सूरजीदेवी काबरा बालिका स्कूल, राजकीय सोनीदेवी सोमानी बालिका स्कूल,
सागरमल बानूड़ा सैकंडरी स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल, कुचामन कॉलेज, आदर्श
कॉलेज, टैगोर कॉलेज, टैगोर शिक्षण संस्थान, वीर तेजा सी.सै. स्कूल, राजकीय
जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, रविंद्रनाथ टैगोर स्कूल, लाल बहादुर
शास्त्री पब्लिक स्कूल, जूपिटर कॉलेज, मॉडर्न महिला महाविद्यालय, न्यू
मॉडर्न सीसै स्कूल, बीआर खोखर स्कूल और रामा मेमोरियल स्कूल में परीक्षा
केंद्र बनाए गए हैं।