कापरेन| राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से
जयपुर में नई पेंशन योजना के विरोध में क्रमिक रूप से धरना चल रहा है।
कापरेन उपशाखा अध्यक्ष रामराज मीना व मंत्री अशोककुमार नागर ने बताया कि
बुधवार को जिलाध्यक्ष योगेशकुमार शर्मा के नेतृत्व में जिले की ओर से धरना
प्रस्तावित है, जिसमें कापरेन उपशाखा से शिक्षक भाग लेंगे।