Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन कल से

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में सैकंड लेवल के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की तैयारियां शुरू हो गई है।
चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 8-9 सितंबर को संबंधित जिला परिषद स्तर पर होगा।
दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग विषयवार 16 से 25 सितंबर तक की जाएगी। जिले में चयनित 521 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन दो दिन में किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के दौरान अभ्यर्थियों को स्नातक एवं समकक्ष की सभी वर्षों की अंकतालिकाएं दिखानी अनिवार्य होगी। इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (स्नातक) के न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत में छूट प्राप्त की है उन्हें संबंधित वर्ग का समक्ष स्तर से जारी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही पात्रता मानी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। वहीं अभ्यर्थियों के आरटेट/रीट प्रमाण पत्र लेवल द्वितीय परीक्षा में प्राप्त प्राप्तांक और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित अभ्यर्थी के आरटेट/रीट के प्राप्तांक समान होने आवश्यक है। यदि अंकों में अंतर पाया जाता है तो संबंधित अभ्यर्थी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography