बीकानेर | शिक्षा विभाग में मंडल स्तर पर मई में सैकंड ग्रेड टीचर्स की
डीपीसी कर काउंसलिंग से पोस्टिंग दी गई लेकिन प्रमोशन से पोस्टिंग मिलने पर
कई शिक्षकों ने ज्वॉइन नहीं किया। इन पदों को अब रिव्यू-रिवीजन सूची के
चयनितों से भरा जाएगा।
शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग द्वारा इन नोट
ज्वॉइनिंग के पदों को रिक्त मानकर रिव्यू एंड रिवीजन सूची से पोस्टिंग दी
जाएगी। जिसके लिए बीकानेर मंडल माध्यमिक स्तर पर शुक्रवार को विषयवार
काउंसलिंग होगी। वहीं व्याख्याताओं के रिक्त पद भरने के लिए शिक्षा
निदेशालय में नोट ज्वॉइनिंग वालों को फौर-गो मानकर डीपीसी निरस्त के आदेश
जारी किए जा रहे हैं। एक-दो दिन में व्याख्याताओं की काउंसलिंग की भी
तिथियां घोषित की जाएगी।