उदयपुर | शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय गुरुगोविंद स्कूल में
प्रतिभाशाली छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। शिक्षकों ने अपने वेतन से
पैसे एकत्र कर बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को नकद
पुरस्कार देने के साथ स्टेशनरी का वितरण किया।
बीते सत्र में 12वीं विज्ञान
में 91.47 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले साकेत रावल, मनोज यादव (88.60) और
अजय गौड़ (88.20) को 1100-1100 रुपए दिए गए। इसके अलावा सत्र 2017-18 में
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तथा अभी 10, 11, 12वीं के अध्ययनरत ऐसे
छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने 75 प्रतिशत अंक हासिल किए। ऐसे
कुल 52 छात्रों को स्टेशनरी दी गई। मुख्य अतिथि चन्द्रगुप्त सिंह चौहान,
विशिष्ट अतिथि प्रारंभिक शिक्षा सहायक निदेशक परमेश्वर श्रीमाली और मुख्य
वक्ता माध्यमिक शिक्षा सहायक निदेशक सुरेंद्रसिंह राव थे। अध्यक्षता पूर्व
एडीईओ डॉ. चंद्रशेखर चौबीसा ने की। प्रिंसिपल भैरूलाल तेली ने स्कूल की
गतिविधियां बताईं। डॉ. बाल गोपाल शर्मा ने बताया कि यह ऐसा मौका था, जब
शिक्षकों ने बच्चों का सम्मान किया।
फिशरीज कॉलेज में हुआ शिक्षकों का सम्मान : एमपीयूएटी के फिशरीज कॉलेज
में शिक्षकों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व
कुलपति मधुसूदन शर्मा थे।