Important Posts

Advertisement

प्रपत्रों में गड़बड़ी कर तबादले से बचने की जुगत, शिक्षकों ने निर्धारित प्रपत्रों की सूचनाएं भी छेड़ीं

बाड़मेर. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लगे शिक्षकों के ६ डी में माध्यमिक विद्यालयों में जाने से खुद को बचाने के लिए शिक्षकों ने निर्धारित प्रपत्रों की सूचनाओं में गड़बड़ी तक की है।

 अब विभाग इन तथ्यों की जानकारी जुटाने की मशक्कत में है। शिकायतें राज्य स्तर तक पहुंचने के बाद शिक्षा विभाग के कान खड़े होने लगे हैं। निकटवर्ती जसाई गांव के एक शिक्षक के पास शाला दर्शन का कार्य था। जानकारी अनुसार शिक्षक ने इसमें अपने पद स्थापन की तिथि २०१२ की बजाय २०१७ कर दी। एेसे में उसको ६ डी में नहीं लिया गया और इसी स्कूल में रह गया। इसी तरह अन्य कई स्कूलों में इस तरह की तिथियों में बदलाव कर खुद को बचाने की शिकायतें हो रही हैं।


'शिक्षकों ने खुद ही ऑन लाइन सूचनाएं भरी हैं और किसी ने इस प्रकार की गलती की है तो खुद जिम्मेदार है। इसकी जांच करवाकर कार्रवाई होगी।
- राजेश्वरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा, बाड़मेर

नहरी पानी आज बालोतरा पहुंचेगा
बालोतरा. बालोतरा व क्षेत्र में मीठे पानी की आपूर्ति के लिए बहुप्रतीक्षित पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल योजना का पानी बुधवार को बालोतरा पहुंचेगा। टेस्टिंग का यह पानी लूनी नदी में डाला जाएगा। इसके कुछ दिन बाद परियोजना का शुभारंभ कर शहर बालोतरा में नियमित रूप ये मीठे पानी की आपूर्ति की जाएगी।

गौरतलब है कि एक सप्ताह से अधिक समय से लाइन का टेस्टिंग कार्य चल रहा है। जानकारी अनुसार मंगलवार रात जसोल तकपानी पहुंच गया था। यह बुधवार सुबह यह बालोतरा पहुंचेगा। इससे पहले बागुंडी के पास लीकेज के चलते पानी की टेस्टिंग प्रभावित हुई थी।


चालक, परिचालक व मैकेनिक धरने पर
रोडवेज के स्थानीय डिपो के ९६ परिचालक, ९० चालक व २७ मैकेनिक हड़ताल पर हैं। ***** जाम के दूसरे दिन सरकार की ओर से किसी प्रकार की वार्ता नहीं हुई। धरना स्थल पर आत्माराम, मोहम्मद मंजूद कुरैशी, खींयाराम, गोरखाराम, मंगलाराम, मोहनसिंह, कानाराम, यूसुफ, हेमराज, रामलाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography