अजमेर.
अभ्यर्थियों ने पुलिस उप निरीक्षक/प्लाटून कमांड भर्ती-2016 के तहत
एसएसओ-आईडी से नए ऑनलाइन आवेदन किए। रजस्थान लोक सेवा आयोग ने आवेदन तिथि
बढ़ाई थी। इसके चलते अभ्यर्थी व्यस्त रहे।
सचिव पी. सी. बेरवाल ने बताया कि आयोग ने उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर के
पदों की भर्ती परीक्षा-2016-17 के तहत 16 अगस्त एवं 10 सितम्बर 2018 को
शुद्धि पत्र के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में
राजस्थान लोक सेवा अयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए थे। अभ्यर्थियों से
एसएसओ आईडी रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से नवीन ऑनलाइन आवेदन मांगे गए
थे। अब अभ्यर्थी 22 सितम्बर को रात्रि 12 बजे तक आवेदन पत्र में ऑनलाइन
संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
हार्ड कॉपी हुई जमा, अब होगी सर्च कमेटी की बैठक
अजमेर. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के स्थाई कुलपति पद के लिए
शिक्षकों ने हार्ड कॉपी जमा कराई। अब कुलपति सर्च कमेटी की बैठक होगी।
इसमें आवेदनों पर विचार किया जाएगा।
प्रो. विजय श्रीमाली का बीती 21 जुलाई को निधन होने के बाद से महर्षि
दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति नहीं है। बांसवाड़ा के
गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी फिलहाल
अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाले हुए है। विश्वविद्यालय ने 15 सितम्बर तक कुलपति
पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसके तहत 70 वर्ष से कम उम्र, दस साल का
अध्यापन और शोध और किसी प्रशासनिक संस्थान में कामकाज का अनुभव रखने वाले
प्रोफेसर-शिक्षाविदों ने आवेदन किए।
अब होगी कमेटी की बैठक
कुलपति सर्च कमेटी की बैठक जल्द होगी। इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. आर. के. कोठारी राज्य सरकार के प्रतिनिधि, यूजीसी के पूर्व
अध्यक्ष प्रो. वेद प्रकाश राजभवन के प्रतिनिधि बनाए गए हैं। इसी तरह कृषि
विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. बी. बी. छीपा मदस विश्वविद्यालय के
प्रबंध मंडल द्वारा नामित प्रतिनिधि और प्रो. जी. सी. सक्सेना यूजीसी के
प्रतिनिधि बनाए गए हैं। कमेटी आवेदनों पर विचार कर तीन या पांच नाम का पैनल
बनाकर सरकार और राजभवन को सौंपेगी।
अब तक यह रहे कुलपति
प्रो. रामबलि उपाध्याय, प्रो.
कांता आहूजा, डॉ. पी. एल. चतुर्वेदी, प्रो. डी. एन. पुरोहित, प्रो. एम. एल.
छीपा, प्रो. भगीरथ सिंह, प्रो. रूपसिंह बारेठ, प्रो. कैलाश सोडाणी और
प्रो. विजय श्रीमाली