टोंक| जिले के सरकारी विद्यालयों में अब जल्द अग्रेजी विषय के शिक्षकों की
कमी दूर हो जाएगी। शुक्रवार को जिला स्तरीय काउसंलिंग समिति के माध्यम से
52 शिक्षकों को विद्यालय आंवटित किए गए।
जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2016 के अंग्रेजी विषय के लेवल टू के रिशफल परिणाम
में चयनित अभ्यर्थियों की काउसंलिंग राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
कोठीनातमाम में हुई। 52 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालय का
आवंटित किए गए। इनमें 29 पुरुष व 23 महिला अभ्यर्थी शािमल है। इस मौके पर
सीईओ परशुराम धानका, एडीएम कैलाशचंद शर्मा, डीईओ माध्यमिक खुशीराम रावत,
एडीईओ गिर्राज प्रसाद गुप्ता, राधेश्याम सैन, बाबूसिंह, राम शर्मा समेत कई
अधिकारी मौजूद थे।