उदयपुर | शिक्षक दिवस पर 5 सितंबर को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय
सम्मान समारोह में उदयपुर के 3677 शिक्षक जाएंगे। प्रति शिक्षक 1700 रुपए
के हिसाब से कुल 3677 शिक्षकों के आने-जाने पर सरकार 62.50 लाख रुपए खर्च
करेगी।
प्रारंभिक के 2004 और माध्यमिक स्कूलों के 1673 शिक्षकों को जयपुर
जाना होगा। इधर, राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने इसका
विरोध किया है। संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेरसिंह चौहान का कहना है
कि समारोह में 2013 के बाद नियुक्त प्रदेश के 80 हजार शिक्षकों को जबरन
कार्यमुक्त कर भेजने के आदेश दिए गए हैं। जबकि कुछ स्कूल एकल शिक्षकों
भरोसे चल रहे हैं तो कई में पद ही रिक्त हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला
शिक्षकों होगी, जिनके दुधमुंहे बच्चे हैं। नहीं जाने पर एक दिन की सैलरी
भी काटने के आदेश जारी किए हैं।