बाड़मेर | ग्रेड थर्ड शिक्षक लेवल-सैकंड के 27,213 पदों पर नव चयनितों को
इसी माह नियुक्ति मिल जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने नव चयनितों को
नियुक्ति के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है।
राजस्थान
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2018 के पदों पर
भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विषयवार कट ऑफ मार्क्स जारी कर
चयनित अभ्यर्थियों को जिला आबंटित किए। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग के
उपशासन सचिव संजय कुमार ने काउंसलिंग का कैलेंडर घोषित कर दिया। चयनित
अभ्यर्थियों को जिला स्तर पर काउंसलिंग के जरिये पोस्टिंग दी जाएगी।
विषयवार काउंसलिंग 16 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी। जिला स्थापना समिति से
अनुमोदन के बाद 28 सितंबर को इनके पदस्थापन आदेश जारी होंगे।
काउंसलिंग का शेड्यूल: प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय 6 सितंबर को नवचयनित
अभ्यर्थियों का डाटा संबंधित जिला परिषद को उपलब्ध कराएंगे। 8-9 सितंबर को
चयनितों के दस्तावेज सत्यापित होंगे। 15 से 22 सितंबर तक विषयवार रिक्त
पदों को अपलोड करना। 15 से 23 तक विषयवार रिक्त और अभ्यर्थियों की वरीयता
सूची का प्रकाशन होगा। 16 से 25 तक विषयवार काउंसलिंग होगी। 28 को पदस्थापन
आदेश जारी किए जाएंगे।