डूंगरपुर| रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों ने प्रतीक्षा सूची को जल्द जारी करवाने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि नए टीएसपी
क्षेत्र के छात्रों ने अधिसूचना लागू होने से पहले वाले आरटेट 2011, 2012,
रीट 2016 के प्रमाण पत्र लगाए है।
जिस कारण पुराने टीएसपी क्षेत्र के
अभ्यर्थी कुछ नंबरों व पोइंट से वंचित रह गए है। इसके लिए केवल 2018 रीट
में पास अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाए। सेकंड ग्रेड परीक्षा 2016 का
परिणाम व नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही 16 सितंबर से पहले पूरी करने की मांग
रखी है। रीट 2018 की प्रतीक्षा सूची जल्द ही 30 सितंबर से पहले निकालकर
आचार संहिता से पहले इस भर्ती में नियुक्ति दी जाए। दस्तावेज सत्यापन 2018
रीट के अभ्यर्थियों ने भी फर्जी प्रमाण पत्र लगाए है उनकी निष्पक्षता से
कड़ी जांच की जाए। ज्ञापन देते समय ट्विंकल पंड्या, सोनिया जैन,
नागेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, अनिल पाटीदार, हार्दिक कलाल, वीरेंद्रपाल
सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजय पाटीदार मौजूद थे।
डूंगरपुर. मांगों को लेकर ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे अभ्यर्थी।
डूंगरपुर| रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों ने प्रतीक्षा सूची को जल्द जारी करवाने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि नए टीएसपी
क्षेत्र के छात्रों ने अधिसूचना लागू होने से पहले वाले आरटेट 2011, 2012,
रीट 2016 के प्रमाण पत्र लगाए है। जिस कारण पुराने टीएसपी क्षेत्र के
अभ्यर्थी कुछ नंबरों व पोइंट से वंचित रह गए है। इसके लिए केवल 2018 रीट
में पास अभ्यर्थियों को ही शामिल किया जाए। सेकंड ग्रेड परीक्षा 2016 का
परिणाम व नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही 16 सितंबर से पहले पूरी करने की मांग
रखी है। रीट 2018 की प्रतीक्षा सूची जल्द ही 30 सितंबर से पहले निकालकर
आचार संहिता से पहले इस भर्ती में नियुक्ति दी जाए। दस्तावेज सत्यापन 2018
रीट के अभ्यर्थियों ने भी फर्जी प्रमाण पत्र लगाए है उनकी निष्पक्षता से
कड़ी जांच की जाए। ज्ञापन देते समय ट्विंकल पंड्या, सोनिया जैन,
नागेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह, अनिल पाटीदार, हार्दिक कलाल, वीरेंद्रपाल
सिंह, धीरेंद्र सिंह, अजय पाटीदार मौजूद थे।