उदयपुर | जिले के करीब 2004 शिक्षक जयपुर में बुधवार को होने वाले राज्य
स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार शाम को परिवहन
विभाग के सहयोग से लगाईं बसों से रवाना हो गए।
इनके साथ शिक्षा अधिकारियों
को जाना अनिवार्य किया गया था, इसलिए उदयपुर मंडल के संयुक्त निदेशक भरत
मेहता, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक शिवजी गौड़, डीईओ मा. नरेश डांगी, डीईओ
मा. द्वितीय सुशीला नागौरी और डीईओ प्रारंभिक आरके गर्ग सहित सभी शिक्षा
अधिकारी भी शिक्षकों के साथ जयपुर रवाना हो गए। इधर, बुधवार को सबसे बड़ी
मुश्किल उन सरकारी स्कूलों में आने वाली है, जहां एक ही शिक्षक थे और
उन्हें भी जयपुर बुला लिया गया। जिले के अकेले कोटड़ा ब्लॉक में करीब 50
सरकारी स्कूलों में सिर्फ एक ही शिक्षक है, इनमें से कई स्कूलों में से
शिक्षकों को जयपुर बुला लिया।
दावा : नहीं होगा असर
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक शिवजी गौड़ का कहना है कि उन्होंने ऐसे
स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पीईईओ को निर्देशित किया है। सभी
स्कूल खुलेंगे और पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी। कोटड़ा एबीईईओ
लच्छीराम गुर्जर ने बताया कि सरकार का आदेश था इसलिए शिक्षकों को भेजना
पड़ा। शिक्षक कम हैं तो इधर-उधर से पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे।