अलवर: राजस्थान
के जाने माने एप डेवलपर अलवर के शिक्षक इमरान खान मेवाती और राजगढ़ चूरू की
सुमन जाखड़ को राष्ट्रीय शिक्षक पुरुस्कार से नवाजा जायेगा. केंद्रीय मानव
संसाधन विकास मंत्रालय ने सम्मानित होने वाले देश के 45 शिक्षकों के नाम
की घोषणा की जिसमे राजस्थान से भी नाम शामिल किये गए. 5 सितम्बर को शिक्षक
दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में इन्हें सम्मानित किया जायेगा.
39 वर्षीय इमरान खान अलवर
जिले के मालाखेड़ा के खारेड़ा गांव के निवासी हैं. उनके पिता एक एक किसान
हैं. इमरान के चार भाई और तीन बहन है. सभी शिक्षा के क्षेत्र में काम कर
रहे है. खुद इमरान अलवर के संस्कृत विद्यालय में प्राइमरी सेक्शन के गणित
के अध्यापक हैं. लेकिन आज उन्हें देश में एप डेवलपर के नाम से पहचाना जाता
है.
एप बनाने की शुरुआत 2012 में हुई जब एनसीआरटी साइंस का पहला एप बनाया.
उसके बाद शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के काम आने वाले ऐसे लाभकारी अनेको
एप बनाये. आज उनके यूजर लगभग डेढ़ करोड़ हैं.
सबसे बड़ी बात ये है निस्वार्थ सेवा से काम कर रहे इमरान ने करोड़ो रूपये
के एप निशुल्क सरकार को समर्पित कर दिए. इमरान चर्चा में तब आये जब 2015
नवम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड में अपने भाषण में उनका जिक्र किया.
इमरान अब तक करीब ऐसे 80 एप बना चुके हैं. इन दिनों राजस्थान सरकार
के लिए दिशारिया एप बना रहे है. जो कि प्रतियोगी परीक्षओं से संबंधित है.
खबर के मुताबिक यह ऐप कॉलेज छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में
वरदान साबित होगा.
इमरान को अब तक देश में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका
है. जिसमे नेशनल आईटीसी अवार्ड, स्टेट टीचर अवार्ड, भामाशाह अवार्ड, मेकर्स
ऑफ़ इंडिया, और सोशल हीरो अवार्ड जैसे सम्मान शामिल हैं.