Important Posts

Advertisement

शिक्षा विभाग ने बैकडेट में किए तबादले, एक शिक्षक के पिता का नाम किडनी रोगी लिख दिया

एजुकेशन रिपोर्टर | जोधपुर तबादलों पर रोक लगने के बाद शिक्षा विभाग ने बैकडेट में वरिष्ठ शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। आनन फानन में जारी की गई सूची में बाड़मेर जिले के एक शिक्षक को तो किडनी रोगी का पुत्र बता दिया गया। वहीं जोधपुर में एक शिक्षिका को तीन स्कूलों में स्थानांतरित कर दिया गया।
उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा जोधपुर मंडल की ओर से 30 जुलाई की तारीख में जारी तबादला आदेश में जोधपुर के 59 वरिष्ठ शिक्षक व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। बाड़मेर जिले के लिए जारी सूची में क्रम संख्या 18 पर प्रकाश खत्री का नाम है, जिनके पिता का नाम किडनी रोगी लिखा गया है। जोधपुर की सूची में क्रम संख्या 23 पर विनीता शर्मा का नाम है, जिन्हें बंशीधर पुरोहित रामावि विद्याशाला से रामावि रातानाडा, रामावि पुलिस लाइन व रामावि बासनी स्कूल में स्थानांतरित करना बताया गया है। उप निदेशक माध्यमिक बंशीधर गुर्जर का कहना है, कि ऐसा है तो उसकी जानकारी ली जाएगी और संशोधन करवाया जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Sponsor

Photography