भास्कर संवाददाता|श्रीगंगानगर शिक्षक ग्रेड सेकंड और फ़र्स्ट भर्ती परीक्षा की तैयारी में लाखों
अभ्यर्थी जुटे हैं। इन दोनों परीक्षाओं के लिए पूरे राज्य से करीब 19.50
लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ दोनों जिलों से
करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी इस दौड़ में शामिल हो रहे हैं। हालांकि अभी तक
परीक्षा की तिथि तो तय नहीं है लेकिन आवेदक तैयारी में जुटे हैं। दैनिक
भास्कर के साप्ताहिक कार्यक्रम संवाद में इस बार हनुमानगढ़ के माणकसर गांव
के राजकीय आदर्श उमावि के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्रपाल रोयल इन अभ्यर्थियों
को मार्गदर्शन देंगे। संबंधित अभ्यर्थी गुरुवार दोपहर 2 से 3 बजे तक दैनिक
भास्कर कार्यालय में मोबाइल नंबर 946851000 पर कॉल करके डॉ. सुरेंद्रपाल से
मार्गदर्शन ले सकते हैं।