अजमेर | प्रदेश में हो रही 28 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में बीए
अतिरिक्त विषय से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अभी असमंजस की स्थिति में हैं।
बीए अंग्रेजी विषय से एडिशनल योग्यताधारी अभ्यर्थियों का मामला उच्च
न्यायालय में चला गया था। इस मामले में फैसला सुरक्षित है।
अभी तक ओपन नहीं
किया गया है। इधर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि निकट है।
अभ्यर्थियों के अनुसार कोर्ट ने पिछली भर्ती में अंग्रेजी से एडिशनल वालों
को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का अंतरिम आदेश दिया था। लेकिन अंतिम
फैसला आने तक नियुक्ति नहीं दी जाए ये भी अपने फैसले में कहा। पिछली 24
जुलाई को उच्च न्यायालय में जज ने सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया
था। आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक है।
पिछली भर्ती के उम्मीदवारों को भी इंतजार | अभ्यर्थियों ने बताया कि
2016 की शिक्षक भर्ती में अंग्रेजी विषय में रीट पास प्रदेश के 17071
अभ्यर्थियों ने आवेदन किये थे। कुल पद 5 हजार थे।