जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-सैकंड के 28 हजार
पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को हाईकोर्ट बड़ी राहत दी है।
हाईकोर्ट के आदेशानुसार अब फार्म ऑफलाइन भी स्वीकारे जाएंगे। इसको लेकर
हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव व निदेशक प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर को नोटिस जारी
किए हैं।
गौरतलब है कि तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल-सैकंड के इन पदों पर भर्ती के
लिए ऑनलाइन आवेदन पांच अगस्त से शुरू हुए। आवेदन पांच अगस्त से 25 अगस्त तक
रात 12 बजे तक किए जा सकेंगे। हाईकोर्ट के आदेश से पहले प्रारंभिक शिक्षा
निदेशक श्यामसिंह राजपुरोहित ने ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं करने को लेकर
गाइडलाइन जारी की थी।