सांचौर | सांसद पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी को लिखा पत्र
जयनारायण व्यास विश्वविधालय जोधपुर द्वारा बीएड अन्तिम वर्ष परीक्षा का
परिणाम अतिशीघ्र जारी करवाने की मांग की।
सांसद पटेल बताया की शिक्षक भर्ती
परीक्षा ग्रेड तृतीय की विज्ञप्ति की शर्तो के अनुसार आवेदन की अन्तिम
तिथि से पूर्व बीएड का अन्तिम वर्ष का परिणाम वांछित हैं। जबकि जयनारायण
व्यास विश्वविधालय जोधपुर का बीएड अन्तिम वर्ष का परिणाम अपेक्षित है व
अन्य विश्वविधालयों द्वारा परिणाम जारी कर दिए गए हैं, लेकिन जेएनवीयू
जोधपुर में अध्यनरत बीएड के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा
परिणाम जारी करने मांग की। जिसको मध्यनजर रखते हुए सांसद देवजी पटेल ने
उच्च शिक्षा मंत्री किरण महेश्वरी को पत्र लिखकर जयनारायण व्यास
विश्वविधालय जोधपुर का बीएड अन्तिम वर्ष परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र जारी
करवाने की मांग की है।