Important Posts

Advertisement

रिक्त पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग

कार्यालय संवाददाता | दौसा शिक्षक बनने की फाइनल कतार में खड़े तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग उठाई है। इस सिलसिले में अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
अभ्यर्थियों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से 1 जून-18 को तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम में 26 हजार पदों पर भर्ती के संबंध में पहली वरीयता सूची जारी की थी। प्रथम वरीयता सूची में से 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कराया। ऐसे में करीब 3 हजार पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2015 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी विषय में प्रथम वरीयता सूची के अभ्यर्थियों के पदस्थापन से पहले ही 412 पदों पर द्वितीय सूची 26 मार्च 16 को जारी कर दी थी।

यह भर्ती भी उस समय न्यायालय में विचाराधीन थी, लेकिन प्रथम वरीयता सूची के साथ-साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी करने से अभ्यर्थियों को नियुक्ति में कोई समस्या का सामना करना नहीं पड़ा था। ऐसे में तृतीय श्रेणी-2018 लेवल फ़र्स्ट में प्रथम वरीयता सूची की तुलना में रिक्त रहे करीब 3 हजार पदों पर भर्ती के लिए द्वितीय सूची जारी किए जाए।

इससे वेटिंग सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो सके। वेटिंग सूची जारी करने की मांग के समर्थन में कलेक्टर को ज्ञापन देने वालों में शंकर लाल मीणा, महेंद्र कुमार मीणा, सावन मीणा, अवधेश शर्मा, मुनेश गुर्जर, शिव शर्मा, मुनेश मीणा, रामजीलाल मीणा आदि थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography