करौली। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के
अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को
सौंपा। इस ज्ञापन में बताया गया कि, विभाग द्वारा 26000 पदों पर तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल
प्रथम की वरीयता सूची 1 जून 2018 को जारी की गई
थी, लेकिन वरीयता सूची में 3000 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने दस्तावेज
सत्यापन नहीं करवाए। जिसके कारण इस भर्ती में 3000 से अधिक पद रिक्त रह गए।
अभी तक प्रक्रिया लंबित है और दूसरी वरीयता सूची जारी नहीं की जा रही है।
इसके साथ ही प्रथम वरीयता सूची में जिन अभ्यर्थियों ने दस्तावेज सत्यापन
करवा दिए थे उनके भी पदस्थापन के आदेश जारी नहीं किए गए है।
अभ्यार्थियों का कहना है कि, "विभाग की ओर से प्रक्रिया जल्द से जल्द
पूरी करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन न्यायालय में मामला लंबित होने के
कारण और धीमी प्रक्रिया के चलते अटकी हुई है।