भास्कर संवाददाता | मेड़ता सिटी (आंचलिक) मेड़ता क्षेत्र के रीट लेवल द्वितीय के चयनित अभ्यर्थियों ने शुक्रवार
को एसडीएम हीरालाल मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। इसमें रीट से
पूर्व द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2016 के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति
देने की मांग की है।
अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में बताया कि द्वितीय श्रेणी
शिक्षक भर्ती का परिणाम पांच माह पहले आ चुका था। जिससे रीट के अभ्यर्थियों
को नियुक्ति में परेशानी होगी। ऐसे में द्वितीय श्रेणी शिक्षकों को पहले
नियुक्ति दी जाए। वहीं, रीट का परीक्षा परिणाम प्रभावित नहीं होगा। द्वितीय
श्रेणी शिक्षकों को नियुक्ति मिलने पर रीट के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को
नियुक्ति मिलने में सहजता होगी। यदि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के
उत्तीर्ण विद्यार्थियों को समय रहते नियुक्ति नहीं देने की स्थिति में रीट
लेवल द्वितीय के अभ्यर्थियों को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर रामदेव
खदाव, राजूनाथ, रामकिशोर, आनंद सिंह, नेमीचंद भाटी, रामकिशोर, दीपक शर्मा
और सुरेश माली आदि मौजूद थे।