सीकर | राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ शाखा सीकर की बैठक
जिलाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा की उपस्थिति में हुई।
जिसमें राज्य सरकार के
द्वारा शिक्षा विभाग में ब्लॉक, जिला एवं संभाग स्तरीय कार्यालयों के
पुनर्गठन कर एकीकृत शिक्षा संकुलों की स्थापना में की गई मंत्रालयिक
कर्मचारियों के पदों में कटौती का विरोध जताया। जिलाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा
का कहना है कि सरकार ने पुनर्गठन व्यवस्था में समाप्त किए पदों को वापस
नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विरोध में गुरुवार को जिला शिक्षा
अधिकारी माध्यमिक सीकर कार्यालय में दोपहर एक बजे विरोध प्रदर्शन किया
जाएगा। वहीं पदाधिकारियों के द्वारा बैठक आयोजित कर भावी आंदोलन की रणनीति
तय की जाएगी। बैठक में भवानी शंकर पंवार, बजरंगलाल जांगिड़, सुरेश बाटड़,
सचिन माथुर, गोविंद मिश्रा, कुलदीप परिहार, सतीश पारीक, जैनेंद्र मील,
राजकिशोर शर्मा आदि मौजूद थे।