बीकानेर| बीएलओ का काम कर रहे ग्रेड थर्ड शिक्षकों के सामने समस्या खड़ी हो
गई है। वे समझ नहीं पा रहे है कि चुनावी कार्य करे या एचएम भर्ती परीक्षा
की तैयारी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एचएम भर्ती परीक्षा की तिथि दो
सितंबर घोषित की है।
उधर, चुनाव आयोग ने मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम शुरू करवा
दिया। जाे सितंबर के अंत तक चलेगा। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के
प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर के माध्यम से सीएम और आयोग
अध्यक्ष को ज्ञापन भेजकर एचएम भर्ती परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की मांग की
है। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री भंवर पोटलिया, प्रदेश मंत्री श्रवण
पुरोहित, जिलाध्यक्ष संजय पुरोहित, रेवंतराम गोदारा, कैलाश वैष्णव,
सुरेंद्र भाटी, भंवर पोटलिया आदि शामिल हुए।