Important Posts

Advertisement

समस्याओं को लेकर डीईओ से मिले शिक्षक संघ के पदाधिकारी

रामदेवरा | राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जैसलमेर के जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुट्टो ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक को पत्र लिखकर मांग की।
जिला मंत्री नटवर व्यास ने बताया कि जिलाध्यक्ष राणीदान सिंह भुट्टो ने जिला शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया कि अनेक पंचायत प्रारंभिक शिक्षाधिकारियों द्वारा शिक्षकों के सातवें वेतनमान के एरियर की एक भी किस्त का भुगतान नहीं किया गया और स्थानांतरण के दो माह व्यतीत हो जाने के बाद भी आईडी ट्रांसफर नहीं की गई है। सेवाभिलेख पूर्ण कर सेवा पुस्तिकाएं, जीपीएफए, एसआई की पासबुक और अंतिम भुगतान पत्र तक नहीं भिजवाए गए हैं। इससे शिक्षकों के वेतन एरियर व वेतनवृद्धि में अकारण विलंब हो रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि कई पंचायत प्रारंभिक शिक्षाधिकारियों द्वारा वेतन मद में पर्याप्त बजट उपलब्ध होने के बावजूद भी माह की एक दो तारीख तक वेतन भुगतान नहीं हो रहा है। पत्र के माध्यम से संगठन ने मांग की है कि आगामी सात दिवस में इन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो संगठन को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की रहेगी। उन्होंने अविलंब समस्त पीईईओ व बीईईओ पालना के लिए पाबंद करने की मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography