Important Posts

Advertisement

पूरा आरक्षण नहीं तो, गुर्जर करेंगे यात्रा का विरोध

हिण्डौनसिटी. गुर्जर समाज को आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के प्रति विरोध के स्वर मुखर होते जा रहे हैं। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ीसिंह बैंसला की ओर से गौरव यात्रा के विरोध की दी गई चेतावनी के बाद अब गुर्जर युवा भी विरोध-प्रदर्शन करने लगे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को चौपड़ सर्किल पर गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर युवाओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। साथ ही विरोध में नारे लगाए। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि गुर्जरों को पूरा पांच फीसदी आरक्षण नहीं मिलेगा तो वे गांव-गाांव में गौरव यात्रा का विरोध करेंगे।
गुर्जर युवा नेता हाकिमसिंह बैंसला व संग्रामसिंह के नेतृत्व में पचास से अधिक गुर्जर युवा व छात्र राष्ट्रीय पार्क में एकत्र हुए। जहां से वे मुख्यमंत्री का पुतला लेकर सरकार विरोधी और गुर्जर आरक्षण नारे लगाते हुए रैली के रूप में निकले। बस स्टैण्ड होते हुए चौपड़ सर्किल पहुंंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान समझौते के मुताबिक पूरा आरक्षण नहीं मिलने का विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे गुर्जर युवा राजेश फागना, हरिओम पहलवान, इन्द्र, शेरसिंह, सचिन बैंसला आदि युवाओं ने कहा कि कर्नल बैंसला के निर्देशानुसार गौरव यात्रा का विरोध करेंगे। युवाओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने बार-बार समाज के साथ वादा-खिलाफी की है। नर्सिंग भर्ती, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती, पटवारी आदि की भर्तियों में समझौते की पालना नहीं की गई। वहीं मुकदमों को भी वापस नहीं लिया गया है। ऐसे में समाज के युवाओं मे रोष व्याप्त है।


फर्जी मोहर रखने वाला ई मित्र संचालक गिरफ्तार
हिण्डौनसिटी. उपखंड कार्यालय के सामने फर्जी सील-मोहरों से कागजातों का सत्यापन करने के मामले में फरार आरोपी ई मित्र संचालक को कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। नईमंडी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी कटकड़ गांव निवासी महेशचंद मीणा पुत्र मीठालाल है। जो एसडीओ कार्यालय के सामने ई मित्र संचालित करता था। करीब छह माह पूर्व २५ फरवरी को तत्कालीन अतिरक्त जिला कलक्टर राजनारायण शर्मा ने तहसील परिसर व आसपास स्थित ईमित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर फर्जी काजगाज व सील-मोहरें जब्त की थी। जिसके बाद तहसीलदार ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसे कटकड़ बस स्टेण्ड से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोच लिया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography