बीकानेर | माध्यमिक शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। अप्रैल में
शुरू हुआ स्थानांतरण का सिलसिला अगस्त में भी चल रहा है। माध्यमिक शिक्षा
निदेशक नथमल डिडेल ने 75 एचएम और 187 लेक्चरर के तबादला आदेश जारी किए हैं।
यह आदेश 30 जुलाई के हैं, जो बुधवार को विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए गए
हैं। स्थानांतरित शिक्षकों को 14 अगस्त तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए
गए हैं। प्रोबेशन काल में चल रहे शिक्षकों के तबादला आदेश मान्य नहीं
होंगे। यदि किसी लेक्चरर का तबादला दिव्यांग का विधवा के विरुद्ध हुआ है तो
उसे कार्यमुक्त नहीं किया जाएगा। पद विरुद्ध वरिष्ठ अध्यापक कार्यरत होने
पर लेक्चरर को कार्यग्रहण करवाकर वरिष्ठ अध्यापक को संबंधित मंडल कार्यालय
के लिए एपीओ किया जाएगा।