जयपुर. प्रदेश में फार्मासिस्टों के 1736 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से नॉन टीएसपी के 1538 व टीएसपी के 198 पद शामिल है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.बी.एल .जाटावत ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त की रात्रि 12 बजे से कर सकेंगे। और अंतिम तिथि 15 सितंबर रहेगी।
- आवेदक की योग्यता डिप्लोमा इन फार्मेसी के साथ राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होना चाहिए। भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए होगी। उल्लेखनीय है कि इन पदों पर पांच साल भर्ती अटकी जा रही है। भास्कर ने भर्ती के लिए प्रमुखता से मुद्दा उठाया था। नियमानुसार दवा का वितरण, स्टोरेज रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही कर सकता है।
*भास्कर की खबर का हुआ असर*
- फार्मासिस्टों पदों के लिए परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षित पदों का वर्गीकरण, परीक्षा की स्कीम आदि की विस्तृत जानकारी के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते है। भास्कर में 6 अगस्त को ‘पांच साल से अटकी दो हजार फार्मासिस्टों की भर्ती, जबकि 50 हजार को सरकारी नौकरी का इंतजार’ खबर प्रकाशित की है। इसमें वर्ष -2013 में खुद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-2 ने एक आदेश जारी कर निशुल्क दवा योजना के तहत संचालित दवा वितरण केन्द्रों पर 2112 फार्मासिस्टों के पदों पर भर्ती करने की स्वीकृति दी थी। लेकिन सरकार के पांच साल पूरे होने को है और भर्ती का अता-पता ही नहीं है। भास्कर में खबर प्रकाशन के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्थान राज्य को तुरंत भर्ती करने के आदेश जारी किए।