तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने की अंतिम तिथि 25 अगस्त
से पहले बीएड छात्र संघर्ष समिति ने बीएड का परिणाम जारी करने की मांग
उठाते हुए प्रदर्शन किया। समिति ने जेएनवीयू के वित्त नियंत्रक को अपनी
मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कार्यवाहक कुलसचिव दशरथ सोलंकी ने ज्ञापन लिया। सोलंकी ने शीघ्र ही
परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया है। समिति संयोजक सोहन पटेल व राजेश
देवासी ने बताया, कि बीएड अंतिम वर्ष के कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका चयन
रीट द्बितीय लेवल में हुआ है। नियमानुसार भर्ती में योग्य होने के लिए
तृतीय श्रेणी भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त से पहले रिजल्ट आना
आवश्यक है। रामनारायण गोदारा व जितेंद्र लक्षकार ने बताया, कि परिणाम समय
पर नहीं आया तो उन्हें परेशानी होगी। बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर के छात्रों
ने भी परिणाम जल्दी जारी करने की गुहार लगाई है। इस मौके पर नरपत चारण,
दुर्गेश चौधरी, महेंद्र गर्ग, तेजप्रकाश आदि मौजूद थे।