अजमेर|सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2016 के अभ्यर्थियों की ओर से किए
जा रहे आंदोलन के दौरान शुक्रवार को पुलिस ने अनशनकारियों को जबरन धरना
स्थल से जेएलएन ले गई। यहां चेकअप के बाद उन्हें छोड़ दिया। धरना स्थल पर
पुलिस ने सख्ती भी बरती।
अनशनकारियों ने सुबह सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया
गया। दोपहर में पुलिस की ओर से धरना स्थल पर बैठे 11 अनशनकारियों को मेडिकल
के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की तो वे नाराज हो गए। पुलिस ने सख्ती के
साथ इनका मेडिकल करवाया और बाद में छोड़ दिया जबकि गुरुवार काे भर्ती
करवाए गए 8 अभ्यर्थियों को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई।