Important Posts

Advertisement

पुलिस कांस्टेबल भर्ती— पांच किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय करने पर मिलेंगे 15 अंक

जयपुर। पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 लिखित परीक्षा के परिणाम के बाद सफल 65710 अभ्यर्थियों की अब शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने बताया कि कांस्टेबल सामान्य, ऑपरेटर, चालक, बैंड, घुड़सवार, श्वान दल के आवेदकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुषों को 5 किमी की दूरी 20 मिनट में पूरी
करने पर 15 अंक, 20 से 22 मिनट में यह दूरी तय करने पर 10 अंक और 22 से 25 मिनट के मध्य पूरी करने पर 5 अंक दिए जाएंगे। उधर, पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि शारीरिक मापदंड परीक्षा के प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध होने की सूचना अलग से दी जाएगी। शारीरिक दक्षता के मापदंड प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर दिए गए हैं।

दौड़ में इनके लिए यह
महिलाओं तथा सहरिया एवं टीएसपी क्षेत्र के एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए 5 किमी. की दूरी 23 मिनट में पूरी करने पर 15 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार यह दूरी 23 मिनट से अधिक और 28 मिनट में पूरी करने पर 10 अंक और 28 मिनट से अधिक और 30 मिनट तक की अवधि में पूरी करने पर 5 अंक दिए जाने का प्रावधान है। पूर्व सैनिकों को 5 किमी दूरी 25 मिनट में पूरी करने पर 15, 25२ से साढ़े 23 मिनट में पूरी करने पर 10 और साढ़े 26 मिनट से अधिक और 28 मिनट तक में दूरी पूरी करने पर 5 अंक दिए जाएंगे।


रीट की उत्तरकुंजी को लेकर नोटिस
हाईकोर्ट ने रीट लेवल-2 की उत्तरकुंजी को लेकर प्रमुख शिक्षा सचिव, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया है। साथ ही, तृतीय श्रेणी शिक्षक (लेवल-2) भर्ती के लिए याचिकाकर्ताओं के आवेदन ऑफलाइन स्वीकार करने के आदेश दिए हैं। न्यायाधीश वी एस सिराधना ने जयप्रकाश तिवाड़ी व 20 अन्य की याचिकाओं पर यह आदेश दिया। प्रार्थीपक्ष की ओर से कहा गया कि रीट लेवल-2 की पहली उत्तरकुंजी 17 मार्च, 18 को जारी की गई। याचिकाकर्ताओं ने इस पर आपत्तियां भेजी। फिर 31 जुलाई, 18 को पुन: परिणाम जारी किया गया और उत्तरकुंजी भी पुन: जारी की गई। उत्तरकुंजी में इसके बावजूद गड़बड़ी रहने से याचिकाकर्ताओं के रीट में 60 प्रतिशत से कम अंक आए। इस कारण वे तृतीय श्रेणी शिक्षक(लेवल-2) भर्ती के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography