बीकानेर | शिक्षा विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। एचएम-लेक्चरर के
बाद अब प्रारंभिक शिक्षा में ग्रेड थर्ड शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी
की गई है।
जिलेवार जारी सूचियों में राज्यभर में 1843 शिक्षकों को इधर-उधर
किया गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने इस
संबंध में आदेश जारी किए हैं। बीकानेर जिले में 53 ग्रेड थर्ड शिक्षकों के
स्थानांतरण हुए हैं। इनमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अलावा प्रबोधक और
शारीरिक शिक्षक भी शामिल हैं। सबसे अधिक जयपुर में 348 और सबसे कम सिरोही
में 4चार शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। इन शिक्षकों को 20 अगस्त तक
कार्यग्रहण करना होगा। प्रोबेशन काल और लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे
शिक्षकों को कार्यमुक्त और कार्यग्रहण नहीं करवाया जाएगा।