जयपुर (मदन कलाल)। राज्य सरकार ने आखिरकार तृतीय
श्रेणी शिक्षकों के 28 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। ये सभी
पद लेवल टू के हैं। हाईकोर्ट की ओर से मंगलवार को पहले तो परिणाम पर लगी
रोक हटाई गई फिर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शाम को रिजल्ट जारी कर दिया।
देर शाम विभाग ने सभी 28 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी कर प्रदेशभर के
युवाओं को जैसे तोहफा दे दिया। शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी का कहना है कि
इन भर्तियों को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरु होगी। 23 अगस्त
रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। विभाग ने विषयवार नॉनटीएसपी और टीएसपी
एरिया के पदों का पूरा विवरण भी जारी कर दिया है।