ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती-2016 में चयनित अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को
सातवें दिन भी शिक्षा निदेशालय के सामने जारी रहा। अभ्यर्थियों ने शीघ्र
नियुक्ति की मांग को लेकर धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया।
चयनित
बेरोजगार द्वितीय श्रेणी शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि
पिछले सात दिन से अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए संघर्षरत हैं। बावजूद इसके,
शिक्षा निदेशालय की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इससे
अभ्यर्थियों में नाराजगी है।
समिति के संयोजक सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि चार विषयों के अभ्यर्थियों
को नियुक्ति मिल चुकी है। शेष अभ्यर्थियों को नियुक्ति में विलंब हो रहा
है। राज्य सरकार को चाहिए कि न्यायालय में मजबूत पैरवी कर प्रकरण का
निस्तारण करवाए। उन्होंने बताया कि बुधवार से अभ्यर्थी धरना स्थल पर क्रमिक
अनशन शुरू करेंगे। धरने को रहीश गिरी, राजपाल सिंह, दुर्गे जनागल, उत्तम
छीपा, अनुपम, मुकेश मीणा आदि ने संबोधित किया।