अजमेर | गत माह विधि शिक्षकों की भर्ती परीक्षा आरपीएससी के माध्यम से हुई
थी, तबर अब तक न ही परिणाम जारी किया गया और न ही शिक्षकों की नियुक्ति की
गई।
लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों ने आरपीएससी उप सचिव बीएल खटीक को ज्ञापन
देकर बताया कि अध्यापन प्रभावित हो रहा है। उपसचिव ने कहा कि अतिशीघ्र
साक्षात्कार लेकर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में पवन
टांक, एबीवीपी इकाई अध्यक्ष धर्मेंद्र बाज्या, रामकिशोर, हरकरण हरीश शामिल
रहे।