Important Posts

Advertisement

काउंसलिंग के दौरान चहेते शिक्षकों को पसंदीदा स्थान पर लगाने का दबाव

रीट चयनित पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसलिंग बुधवार को राप्रावि गांधी कॉलोनी में आयोजित की गई। हालांकि बिजली कटौती होने के कारण काउंसलिंग तय समय में देरी से शुरू हुई। 9 जुलाई को 392 महिला व दिव्यांग की काउंसलिंग आयोजित कर उन्हें विद्यालयों में पदस्थापित किया गया है।
जिसमें पहले दिन 250 व दूसरे दिन 314 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित कर उन्हें विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी को कई मंत्री ने अपने चहेते अभ्यर्थियों को मनपसंद लगाने काे लेकर फोन कर रहे हैं, लेकिन ग्राम पंचायत में स्कूलों में जगह फुल होने पर अधिकारियों द्वारा उन्हें ग्राम पंचायत के विद्यालयों में रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के चयन की बात की जा रही है।

सुबह आठ से दस बजे तक होगा रजिस्ट्रेशन

राप्रावि गांधी कॉलोनी में गुरुवार को शेष रहे 314 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी। इसके लिए सुबह 8 से 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन तथा उसके बाद काउंसलिंग शुरू की जाएगी। इसके बाद जैसलमेर जिले में काउंसलिंग का काम पूरा हो जाएगा।

अब अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार

रीट चयनित अभ्यर्थियों द्वारा भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि नियुक्ति का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके चलते अभ्यर्थी न्यायालय से फैसले आने का इंतजार कर रहे हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography