Important Posts

Advertisement

वाह रे सरकार...पहले बजावई भैंस के आगे बीन, अब मुंडवाया इनका सिर

अजमेर द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों का राजस्थान लोक सेवा आयोग पर महापड़ाव जारी है। गुरुवार को तीन अभ्यर्थियों ने विरोध स्वरूप सिर मुंडवाया। उधर कुछ अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से मुलाकात की। उन्होंने चेताया कि जल्द फैसला नहीं हुआ तो सात जुलाई को विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में प्रदर्शन करेंगे।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव और अन्य ने बताया कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 का परिणाम चार माह पहले घोषित हो चुका है। इसके बावजूद हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान के सात हजार अभ्यर्थी नियुक्ति के इंतजार में है। इसी तरह कनिष्ठ लिपिक भर्ती-2013 के अभ्यर्थियों का री:शफल परिणाम और प्रतीक्षा सूची जारी नहीं हुई है।
अभ्यर्थियों ने मुंडवाया सिर
महापड़ाव के दूसरे दिन अभ्यर्थियों ने विरोध का नया तरीका चुना। करीब तीन अभ्यर्थियों ने मौके पर ही सिर मुंडवाया। विभिन्न जिलों से अभ्यर्थियों ने जबरदस्त नारेबाजी और प्रदर्शन किया। महासंघ प्रदेशाध्यक्ष यादव ने कहा कि आंदोलन के लिए अलग-अलग टीम बनाई गई है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से मुलाकात
द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 के अभ्यर्थियों के दल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से मुलाकात। अभ्यर्थियों ने चयन के बावजूद नौकरी नहीं मिलने की बात कही। उन्होंने साफ चेताया कि जल्द फैसला नहीं हुआ तो टीम शेखावटी और अन्य इलाकों से सात जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में पहुंचेंगी। इसमें प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आमरण अनशन भी शुरू किया जाएगा।

सीबीएसई की पूरक परीक्षा 16 से
बोर्ड दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जल्द वेबसाइट पर अपलोड करेगा।सीबीएसई के अजमेर रीजन में इस बार बारहवीं में 9 हजार 678 विद्यार्थियों के सप्लीमेंट्री आई है। इनमें 3239 छात्राएं और 6439 छात्र हैं। दसवीं में 13 हजार 321 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य माना गया है। इनमें नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी शामिल हैं। पूरक परीक्षा 16 जुलाई से प्रारंभ होगी। जुलाई में बारहवीं के सभी विषयों की सप्लीमेंट्री परीक्षा एक ही दिन में होंगी। दसवीं की विषयवार श्रेणी सुधार/पूरक परीक्षा एक सप्ताह तक चलेंगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography