राजस्थान लोक सेवा आयोग की ढिलाई और समय पर संशोधित परिणाम जारी नहीं होने से खफा दो अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी आयोग के पास आंदोलन कर रहे हैं।
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2015 के अभ्यर्थियों ने अर्ध नग्न होकर और वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड भर्ती परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों ने मुर्गा बन कर प्रदर्शन किया और आयोग प्रबंधन का ध्यानाकृष्ट करने का प्रयास किया।
स्कूल व्याख्याता 2015 के अभ्यर्थियों के धरने प्रदर्शन का आज तीसरा दिन था। आयोग द्वारा उनकी मांगों पर अब तक सकारात्मक रुख नहीं दिखाने पर नाराज अभ्यर्थी मुर्गा बने। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को स्कूल व्याख्याता भर्ती 2015 का संशोधित परिणाम 90 दिनों के भीतर संशोधित जारी कर, नियुक्ति की अनुशंसा करने को कहा है। इसकी समय सीमा 3 अगस्त 2018 को पूरी हो रही है। आयोग द्वारा 19 विषयों में से अभी तक 13 विषयों के संशोधित परिणाम घोषित कर दिए गए हैं और इनकी नियुक्ति अभिशंषा निदेशालय बीकानेर को प्रेषित की जा चुकी है। लगभग 250 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो चुकी है। शेष 6 विषयों यथा राजनीति विज्ञान, हिंदी, भूगोल, अर्थ शास्त्र एवं वाणिज्य विषयों के संशोधित परिणाम 20-25 दिनों से रोक रखे हैं। इन्हें जल्द जारी किया जाए।
विरोध मुखर
आरपीएससी द्वारा समय पर संशोधित परिणाम जारी नहीं करने और नियुक्ति अनुशंसा नहीं भेजने पर आंदोलन की राह पर हैं अभ्यर्थी
शीघ्र नियुक्ति देने की मांग को लेकर अर्द्धनग्न व मुर्गा बनकर प्रदर्शन करते शिक्षक अभ्यार्थी।
नियुक्ति अनुशंसा भेजने की मांग
इधर वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड प्रतियोगी परीक्षा 2016 के अभ्यर्थियों ने आज से आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने मुर्गा बन कर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने गुरुवार तक आयोग द्वारा मांगे नहीं मानने पर शुक्रवार से आमरण अनशन की चेतावनी दी है। ये अभ्यर्थी संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषयों के अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा भिजवाने की मांग कर रहे हैं।