अलवर | वर्ष 1998 के तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने
रविवार को मंत्री हेमसिंह भडाना व शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल से मिलकर
बताया कि चयन होने के बाद भी उन्हें अब तक नियुक्ति नहीं मिली है।
इस पर
भडाना व सिंघल ने कहा कि सरकार आपका काम कर रही है। मंत्री मंडलीय उप समिति
में सैद्धांतिक सहमति बन गई है। इस दौरान मनोज शर्मा, अजय जोशी, मोहन
सिंह, संजय, लक्ष्मीकांत, राजकुमार, बने सिंह सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद थे।