बाड़मेर | महावीर टाउन हॉल में मंगलवार को शिक्षक काउंसलिंग के दौरान
अव्यवस्थाओं का आलम एक बार फिर दिखाई दिया। प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों
के लिए पीने का पानी और आराम करने के लिए छाया तक की व्यवस्था नहीं की गई,
वहीं हेल्प डेस्क के अभाव में अभ्यर्थी खासे परेशान दिखाई दिए।
काउंसलिंग
के लिए आई एक महिला को जब कहीं पर भी छाया और जगह नहीं मिली तो भरी दुपहरी
में वह बच्ची के साथ पास ही स्थित डाक बंगले के मैदान में एक पेड़ की छांव
में सो गई। इधर, नन्हे-मुन्ने के साथ आई एक अन्य महिला ने तेज धूप से बचाव
के लिए छाते का सहारा लिया। दूसरी ओर हेल्प डेस्क नहीं होने पर खुद नक्शा
देखकर आबंटित स्कूल की जानकारी जुटाती शिक्षिका और परिजन।