इटावा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा इटावा द्वारा शिक्षा निदेशक
बीकानेर को ज्ञापन भेजकर शिक्षकों से अवैध वसूली रोकने की मांग की हैं।
उपशाखा अध्यक्ष चतुर्भुज मीणा ने बताया कि क्षेत्र में कुछ पीईईओ की
विद्यालय से शिक्षकों की शिकायतें प्राप्त हो रही है कि पीईईओ द्वारा
शिक्षकोंं से मासिक वेतन बिल, 2012 - 2015 के शिक्षकों के एरियर बिल,
सातवां वेतन आयोग का एरियर देने और फार्म नंबर 16 आदि बनवाने के रुपये
शिक्षकों से वसूले जा रहे है । जो शिक्षक राशि देने से मना करते है उनके
काम को अटका कर वेतन व एरियर बिल नहीं बनाए जा रहे। इससे शिक्षको को
परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मीणा ने बताया कि पूर्व में भी प्राथमिक
व उच्च प्राथमिक विद्यालय के वेतन बिल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
बनाए जाते थे। राज्य सरकार से पीईईओ कार्यालय में कार्यालय निधि मद में और
रमसा के वार्षिक अनुदान की राशि प्राप्त होती है । उस राशि से शिक्षकों के
वेतन बिल व एरियर बिल बनाए जाए। उपशाखा मंत्री राजेंद्र कुमार मीणा डोली ने
बताया कि शिक्षकों का समय पर वेतन व एरियर नहीं दिया गया व राशि लेना बंद
नहीं किया गया तो संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।